SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी पाया जा सकता है.
अगर आप काफी दिनों से सैमसंग का कोई स्मार्टफ़ोन सस्ते में लेने के बारे में सोच रहे थे तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (Samsung galaxy on5) पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) काफी भारी डिस्काउंट दे रही है.
डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (Samsung galaxy on5) को Rs. 6,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. वैसे साईट पर इसकी कीमत Rs. 9,850 बताई गई है. इस पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) फ्लैट Rs. 2860 का डिस्काउंट दे रही है. SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy On5 (Gold, 8 GB) (1.5 GB RAM), 6,990 रूपये में खरीदें
अगर सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (Samsung galaxy on5) के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.