गैलेक्सी ऑन5 प्रो स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,190 है, वहीँ गैलेक्सी ऑन7 प्रो स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,190 रखी गई है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन 5 प्रो और गैलेक्सी ऑन 7 प्रो पेश किए हैं. फ़िलहाल इन स्मार्टफोंस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी ऑन5 प्रो स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,190 है, वहीँ गैलेक्सी ऑन7 प्रो स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,190 रखी गई है.
सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.3GHz Exynos 3475 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें माली-T720 GPU भी मौजूद है. यह 2GB की रैम के साथ पेश किया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ आता है. यह 2600mAh की बैटरी से भी लैस है.
वहीँ अगर सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 306 GPU और 2GB की रैम से लैस है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है.