digit zero1 awards

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 2017 को मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 2017 को मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन
HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 2016 को भारत में पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम के तौर पर पेश किया गया था.

सैमसंग फ़िलहाल अपने के नया स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है. यह नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी ऑन5 2017 होगा. अब इस स्मार्टफ़ोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन मिला है. इस सर्टिफिकेशन के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 2017 सिंगल-बैंड वाई-फाई a/b/g/n (2.4GHz) और वाई-फाई डायरेक्ट फीचर्स से लैस होगा. हलांकि इस स्मार्टफ़ोन के बारे में इस लिस्टिंग में और कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. Samsung On5 Pro (Gold), अमेज़न पर 7,990 रूपये में खरीदें

लेकिन इस बारे में जानकारी तो मिली है कि यह फ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. लेकिन इसमें कौन-सा एंड्राइड वर्जन मौजूद होगा इस बात का अभी पता नहीं चला है. इस लिस्टिंग में इस फ़ोन को SM-G5528 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. इसकी सर्टिफिकेशन आईडी WFA70793 है. गैलेक्सी ऑन5 2016 का मॉडल नंबर  SM-G550x है. इस लीक फ़ोन को गैलेक्सी ऑन5 सीरीज का स्मार्टफ़ोन माना जा रहा है. Samsung On5 Pro (Gold), अमेज़न पर 7,990 रूपये में खरीदें

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 2016 को पिछले साल इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम के नाम से लॉन्च किया गया था. सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम स्मार्टफ़ोन के कुछ मुख्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह 2GB की रैम से भी लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 2400mAH की बैटरी भी मौजूद है. यह 13  मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है.

सोर्स

Samsung On5 Pro (Gold), अमेज़न पर 7,990 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo