digit zero1 awards

Samsung Galaxy On Nxt 64GB वेरियंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 16,990

Samsung Galaxy On Nxt 64GB वेरियंट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 16,990
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा.

Samsung Galaxy On Nxt को 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में पिछले साल पेश किया गया था. अब कंपनी ने इस फ़ोन के इस साल के वेरियंट को 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा. इसे ब्लैक और गोल्ड दो रंगों में ख़रीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy On Nxt 64GB वेरियंट में मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें ARM माली T830 MP1 GPU भी दिया गया है. यह 3GB की रैम से लैस है और जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ा सकते हैं.

Samsung Galaxy On Nxt 64GB वेरियंट में इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा f/1.9 अपर्चर और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें f/1.9 अपर्चर मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जिसे होम बटन पर दिया गया है.

इसके अलावा Samsung Galaxy On Nxt 64GB में 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह नॉन-रिमूवेबल बैटरी है. कंपनी का दावा है कि, यह 21 घंटों का टॉकटाइम 3G नेटवर्क पर देती है. इसमें डुअल सिम स्लॉट के साथ ही 4G LTE का सपोर्ट भी दिया गया है. इसकी मोटाई 8.0mm है और इसका वजन 167 ग्राम है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo