Samsung अपने Galaxy S8 सीरीज़ और Galaxy Note 8 में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर की छवि को बदलने के लिए अगले साल लॉन्च हो रहे Note 9 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर शामिल करेगा. KGI सिक्यूरिटीज़ के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के अनुसार, Note 9 साउथ कोरियन कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी डिस्प्ले के अन्दर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. इससे पहले अफवाहें थीं कि Galaxy Note 8 और Apple के iPhone X में यह फीचर मौजूद होगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple और Samsung दोनों ही कंपनियों ने अपने 2017 के स्मार्टफोंस में यह फीचर शामिल करने के लिए प्रयास किए थे लेकिन इस बार वो इस टेक्नोलॉजी को विकसित करने में असफल रहे. Kuo का कहना है अगले साल Note 9 में एक ऑप्टिकल सेंसर मौजूद होगा जो डिस्प्ले के अन्दर ही काम कर सके. उन्होंने यह भी बताया कि दो सप्लायर्स BeyondEyes और Samsung LSI पहले ही इसके लिए सैंपल्स भेज चुके हैं.
अगले साल Galaxy Note 9 के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी जिससे AMOLED स्क्रीन को डबल अप करके लाइट सोर्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तकनीक से फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है. Samsung अभी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में ऑथेंटिकेशन के लिए आईरिस रिकोग्निशन और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है.
हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माता 3D सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर ध्यान दे रहे हैं जो Apple iPhone X में फेस ID इस्तेमाल की गई है. Samsung अब भविष्य में आने वाले अपने डिवाइसेज के लिए सही तकनीक पर विचार कर रहा है.