digit zero1 awards

Samsung Galaxy Note 8 X 99 AVANT लिमटेड एडिशन कोरिया में सेल के लिए हुआ उपलब्ध

Samsung Galaxy Note 8 X 99 AVANT लिमटेड एडिशन कोरिया में सेल के लिए हुआ उपलब्ध
HIGHLIGHTS

यह एक स्टैण्डर्ड Galaxy Note 8 फोन है जो मिडनाईट ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसमें 256GB स्टोरेज मौजूद है.

Samsung Galaxy Note 8 X 99 AVANT लिमिटेड एडिशन कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. इस डिवाइस में Han Seung-Woo का खास आर्टवर्क फीचर मौजूद है. 

आपको एक टाइगर थीम का केस (जिसके अन्दर आर्टिस्ट का सिग्नेचर मौजूद है) मिलता है, इसलिए आपको अपने फोन को सुरक्षित रखने या आर्टवर्क को कवर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यूज़र्स को इस फोन के साथ एक अलग से प्रिंट भी मिलता है जिसका साइज़ 69 x 45cm है. 99 यूनिट्स में सभी को एक अलग 8 डिजिट का नंबर दिया गया है, जो इसकी प्रमाणिकता को सत्यापित करता है. 

इसके अलावा, यह एक स्टैण्डर्ड Galaxy Note 8 फोन है जो मिडनाईट ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसमें 256GB स्टोरेज मौजूद है. Samsung Galaxy Note 8 में 6.2 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, जो 2960 x 1440 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगी.  इस डिवाइस की कीमत KRW 1,991,000 ($1,830/€1550) है और अभी ये यूनिट्स कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध है.  

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo