Samsung Galaxy Note 8 का केस डिज़ाइन लीक, लैस होगा डुअल-रियर कैमरे से

Samsung Galaxy Note 8 का केस डिज़ाइन लीक, लैस होगा डुअल-रियर कैमरे से
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Note 8 26 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट के दौरान पेश हो सकता है और इसकी कीमत Rs. 72,000 हो सकती है.

Samsung Galaxy Note 8 अगस्त माह में पेश हो सकता है और यह कंपनी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफ़ोन हो सकता है. अभी तक इस फ़ोन की कुछ रेंडर तस्वीरें और स्पेक्स लीक्स के जरिये सामने आ चुकी है. अब एक नए लीक के जरिये इस फ़ोन का फाइनल डिज़ाइन सामने आया है.

अब इस फ़ोन के केस का डिज़ाइन सामने आया है. केस बनाने वाली कंपनी Olixa ने इस फ़ोन की तस्वीर जारी की है. इस लीक इमेज से इस फ़ोन में मौजूद हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी मिली है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy Note 8 दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा- 64GB और 128GB. इसके साथ ही इस फ़ोन में डुअल 12MP रियर कैमरा सेटअप भी मौजू ढोग. एक कैमरा वाइड-एंगल लेंस और दूसरा टेलीफ़ोटो लेंस. इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम भी मौजूद होगा. इसमें 3300mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo