Samsung Galaxy Note8 और Galaxy S6 edge+ को मिल रहा है नया सिक्योरिटी पैच अपडेट

Updated on 25-Jan-2018
HIGHLIGHTS

Galaxy Note8 अपडेट की साइज 707MB है और ये फिलहाल फ्रांस में जारी हुआ है.

सैमसंग ने अपने Galaxy Note8  और Galaxy S6 edge+ स्मार्टफोन के लिये नये अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. ये सिक्योरिटी अपडेट्स हैं, जो जनवरी महीने के लिये सिक्योरिटी फिक्स करेगा.

Galaxy Note8 अपडेट की साइज  707MB है और ये फिलहाल फ्रांस में जारी हुआ है. यानि अगर फ्रांस में लोग इस अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. अपडेट डाउनलोड करने के लिये आपको सेटिंग्स में जाना होगा फिर सॉफ्टवेयर अपडेट मेन्यू सेलेक्ट करना होगा. फ्रांस के अलावा इस अपडेट के दूसरे क्षेत्रों में भी जल्द आने की उम्मीद है.

वहीं दूसरी ओर Galaxy S6 edge+ स्मार्टफोन भी जनवरी 2018 सिक्योरिटी पैच अपडेट प्राप्त करना शुरू कर दिया है.  ये अपडेट G928GUBU4CRA1 की बिल्ड नंबर के साथ है है. फिलहाल ये अपडेट मैक्सिको में उपलब्ध है और जल्द ही बाकी जगहों में भी इस अपडेट के जारी होने की उम्मीद है. 

सोर्स

Connect On :