लम्बे समय से लीक्स और अफवाहों के बाद सैमसंग ने अपना Galaxy Note 9 स्मार्टफोन पेश कर दिया है। Galaxy Note 9 के 512GB वेरिएंट को $1,250 (लगभग Rs 86,000) की कीमत में पेश किया गया है, वहीं डिवाइस के 128GB वेरिएंट की कीमत $1,000 (लगभग Rs 69,000) रखी गई है। डिवाइस की सेल US में 24 अगस्त से शुरू होग जाएगी, अभी डिवाइस के भारत में पेश किए जाने की जानकारी सामने नहीं आई है।
Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। जो कंपनी का वॉइस बेस्ड असिस्टेंट है, कुछ नए सुधारों के साथ आया है। डिवाइस को चार रंगों, ओशेयन ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटैलिक कॉपर ओर मिडनाइट ब्लाक रंगों मे पेश किया गया है।
अन्य Galaxy Note लाइनअप की तरह यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। Note 9 में क्वाल्कोम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और 8GB रैम से लैस है। भारतीय वर्जन मे एक्सिनोस 9810 प्रॉसेसर मौजूद होगा। यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन है जिसे 512 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग ओर फास्ट वायर्लेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओपटिक्स की बात करें तो Note 9 में 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और दोनों ही कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)के साथ आते हैं। कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन के साथ आता है। सेल्फ़ी के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंडरोइड 8.0 ओरियो के साथ सैमसंग के कस्टम UI पर काम करता है। अभी यह जानकारी भी सामने नहीं आई है कि डिवाइस को एंडरोइड पाय अपडेट कब प्राप्त होगा। स्मार्टफोन मे वायर्लेस चार्जिंग और वॉटर और डस्ट रेजीस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है। कन्नेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में USB टाइप-C, NFC, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, ब्लुटूथ 5.0, 4G LTE और Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है।