Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन को 9 अगस्त को लॉन्च किया जाना तय हो चुका है।
सैमसंग 9 अगस्त को लॉन्च किये जाने वाले अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन को पिछले काफी समय से टीज़ कर रहा है। अब सामने आ रहा है कि यह डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग 9 अगस्त को लॉन्च किये जाने वाले अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन को पिछले काफी समय से टीज़ कर रहा है। अब सामने आ रहा है कि यह डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह नई जानकारी भी कंपनी की ओर से ही सामने आई है, कंपनी ने एक नया टीज़र जारी करके इस बारे में जानकारी दी है कि यह डिवाइस एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन के स्पेक्स लीक हुए थे. अगर हम Techieword की बात करें तो शायद इसके हाथ एक हैंड्स-ऑन की लीक शीट लग गई है। इस डिवाइस को SM-N960N मॉडल नंबर से देखा गया है। इसके अलावा इस लिस्टिंग में ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को 6.3-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1440×2960 पिक्सल के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी S9 सीरीज की तरह ही Exynos 9810 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस को 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 128GB स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में एक 12-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप होने के आसार हैं, साथ ही इसमें आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। स्मार्टफोन के अन्य स्पेक्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने अभी भी नहीं आई है। हालाँकि इसमें एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी होने के आसार हैं, साथ ही यह एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया जा सकता सकता है।