Samsung Galaxy Note 9 को आज ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाने वाला है, इस डिवाइस को एक नए S-Pen और एक जबरदस्त बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
आज आधिकारिक तौर पर सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में होने वाले एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। सैमसंग के इस नए नोट डिवाइस को लेकर काफी समय से चर्चाएँ चल रही थी, जिनका आज आख़िरकार अंत होने वाला है, इसका मतलब है कि इसके बारे में सामने आये सभी रुमर्स और अफवाहों पर आज आधिकारिक तौर पर विराम लग जाने वाला है।
आपको बता दें कि वैसे तो यह इवेंट न्यूयॉर्क में होने वाला है, यह यहाँ Barclays Center में लॉन्च किया जाने वाला है, अगर हम वहां के लोकल समय की चर्चा करें तो वहां यह लगभग 11AM के आसपास लॉन्च होगा, हालाँकि भारत में इसे आप 8:30PM पर लॉन्च होता देख पाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा भी की है, इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को लाइव लॉन्च होते भी देख पाएंगे, इसके लिए आपको सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल या www.samsung.com पर जाना होगा।
कुछ रुमर्स की मानें तो कल यानी 10 अगस्त से इस डिवाइस को यानी सैमसंग गैलेक्सी Note 9 को भारत में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि आप इसे 22 अगस्त से खरीद पाएंगे। अगर आप इस डिवाइस को लेना चाहते हैं तो आप कंपनी की भारत में की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए री-रजिस्टर कर सकते हैं।