आज इस बात से भी परेशान होने लेगे होंगे कि आखिर सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 डिवाइस को लेकर कितने लीक और रुमर्स सामने आ रहे हैं। आज इस डिवाइस को लेकर सामने आया है कि इसमें एक बड़ी बैटरी के अलावा फास्टर वायरलेस चार्जिंग भी होने वाली है। हालाँकि अब एक नया लीक भी इस डिवाइस को लेकर सामने आया है जिसके अनुसार इस डिवाइस को एक नए कलर वैरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी Note 9 के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एक इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 हो सकती है। यह डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S9 Duo में भी देखी गई थी। इसके अलावा इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह ही इसमें भी आपको 6.3-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको एक्सीनोस 9810 और स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अलग अलग वैरिएंट मिल सकते हैं।
जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी Note 8 स्मार्टफोन में हमने देखा था कि इसमें हमें एक 6GB की रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि Note 8 के मुकाबले इसके ड्यूल कैमरा में काफी सुधार देखने को मिल सकते है।
अगर हम एंड्राइडहेडलाइन की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके अनुसार, कंपनी की ओर से न्यूयॉर्क में 2 या 9 अगस्त को एक इवेंट के दौरान इस डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस डिवाइस को लेकर इसके पहले भी काफी कुछ सामने आ चुका है, और हम मोटे तौर पर जान सके हैं कि आखिर इस डिवाइस में कैसे स्पेक्स और फीचर्स को शामिल किया जाने वाला है। इसके साथ ही इसके डिजाईन के बारे में भी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। अभी हाल ही में सामने आया है कि इस डिवाइस में एक अलग से कैमरा शटर बटन को भी रखा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कुलमिलाकर 5 फिजिकल बटन होने वाले हैं।