Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन को भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग की ओर से कुछ प्री-आर्डर ऑफर्स को भी पेश कर दिया है।
Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन को भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग की ओर से कुछ प्री-आर्डर ऑफर्स को भी पेश कर दिया है। इसके अलावा यह भी घोषणा की गई है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को एयरटेल स्टोर पर मात्र Rs 7,900 की डाउनपेमेंट में उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा एयरटेल में इन-बिल्ट पोस्टपेड प्लान की भी घोषणा की है।
इसका मतलब है कि जो भी लोग यहाँ से सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को खरीदेंगे उन्हें एयरटेल की ओर से कॉलिंग और डाटा बेनिफिट मिलने वाला है। हालाँकि एयरटेल के यूजर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Rs 2,999 प्रतिमाह एक साल के लिए चुकाने होंगे, तभी इस ऑफर के लाभ उन्हें मिलेगा। यह कीमत आपको डाउन पेमेंट के अलावा अदा करनी होगी।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लिस्ट में जाकर चुनना होगा। इसके बाद अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करना होगा, इसके बाद आपको लोन का अप्रूवल लेना होगा, साथ ही Rs 7,900 की डाउनपेमेंट देनी होगी। जैसे ही आप प्स प्रक्रिया को पूरा करते हैं, वैसे ही यह एयरटेल पोस्टपेड प्लान अपने आप ही एक्टिवेट हो जाने वाला है।