आपको ऐसा नही लगता कि किसी डिवाइस में 256GB की स्टोरेज होना अपने आप में एक बड़ी बात है, इतनी स्टोरेज से तो आप न जाने क्या क्या अपने फोन में सेव कर सकते हैं। हालाँकि एक बार आपको फिर से सोच लेना चाहिए कि आपके लिए यह काफी भी है यानी। अगर आपको लगता है कि आपके लिए यह काफी नहीं है तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग जल्द ही एक नए डिवाइस के साथ बाजार में आने वाला है, इस डिवाइस को हम सैमसंग गैलेक्सी Note 9 नाम से जानेंगे और इस डिवाइस को 512GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है।
इस डिवाइस को 8GB की रैम के साथ लॉन्च किये जाने की भी खबरें आ रही हैं। इस खबर की जानकारी मशहूर टिपस्टर @Ice Universe के माध्यम से सामने आ रही है, आपको बता दें कि एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी गई है। आप इस ट्विट को यहाँ देख सकते हैं।
https://twitter.com/UniverseIce/status/1000299633006919681?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके पहले सामने आये कुछ लीक्स और रुमर्स की मानें तो स्मार्टफोन में एक इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 हो सकती है। यह डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S9 Duo में भी देखी गई थी। इसके अलावा इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह ही इसमें भी आपको 6.3-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको एक्सीनोस 9810 और स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अलग अलग वैरिएंट मिल सकते हैं।
जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी Note 8 स्मार्टफोन में हमने देखा था कि इसमें हमें एक 6GB की रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि Note 8 के मुकाबले इसके ड्यूल कैमरा में काफी सुधार देखने को मिल सकते है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!