लीकर Ice Universe (@UniverseIce) ने एक ट्विट करके सैमसंग के नए और आगामी डिवाइस Samsung Galaxy Note 9 को लेकर जानकारी हमारे सामने रखी है। हालाँकि इसका ओरिजिन अभी तक नहीं पता चल रहा है लेकिन यह देखने में काफी आकर्षक और दमदार लग रहा है, इसके कलर इसे सबसे अलग और बेहतर दिखा रहे हैं, इसे ब्लू और येलो कलर में इस नए लीक में देखा जा सकता है।
यहाँ जैसा कि आप इया ट्विट में देख सकते हैं कि इस इस डिवाइस को Navy Blue कलर में देखा जा सकता है, इसके अलावा जैसा कि माना जा रहा है इसके साथ इसका S-Pen स्टाइलस भी आपको नजर आ जाने वाला है। इसके बॉटम में आपको इसके स्पीकर देखने को मिल जायेंगे, साथ ही USB Type C connector भी आप यहाँ देख सकते हैं। साथ ही यहाँ आपको mic के लिए भी जगह मिल रही है। इस तस्वीर में आप इसका हेडफोन पोर्ट भी देख सकते हैं, इसे ऐसा लग रहा है कि स्टाइलस को रखने के लिए फोन में दिया जा रहा है।
https://twitter.com/UniverseIce/status/1017315956131971072?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम इस डिजाईन की चर्चा करें तो इसके पहले भी @OnLeaks के माध्यम ऐसा ही डिजाईन जून में भी सामने आ चुका है। हालाँकि अगर नए लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह देखने में ऐसा लग रहा है जैसे किसी मैगज़ीन या पोस्टर से इसे लिया गया हो, क्योंकि यह एक रिटेल बॉक्स की तरह नहीं लग रहा है।
हालाँकि इसके डिजाईन को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कंपनी की ओर से कुछ नया किया जाने वाला है, क्योंकि अभी तक हमने देखा है कि सैमसंग के सभी नोट डिवाइस उसी कलर के स्टाइलस के साथ लॉन्च हुए हैं, जैसे स्मार्टफोन के कलर होते हैं। हालाँकि इस बार कंपनी ने ब्लू के साथ येलो को मैच करके कुछ नया करने की कोशिश की है। यह नया बदलाव सभी को बड़े पैमाने पर लुभा सकता है।
अब इस नए लीक को सैमसंग का प्रोमो कहा जाये या इसे पहले की तरह ही जैसा कि कई सैमसंग के स्मार्टफोंस के साथ पहले भी हो चुका है, यह लीक भी फेक साबित हो जाने वाला है। अभी इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन आने वाले समय में हमें देखने को मिल सकता है कि यह कैसे डिजाईन से लैस होगा, और कैसे इसके फीचर्स और स्पेक्स होने वाले हैं। असल में इस डिवाइस के लॉन्च में अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है।