अभी कुछ समय पहले ही इंटरनेट पर इस तरह की खबरें चल रही थी सैमसंग के सैमसंग गैलेक्सी Note 9 डिवाइस को इसके अनुमानित लॉन्च से पहले ही लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा सामने आ रहा था कि इस डिवाइस को जुलाई माह के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अब दक्षिण कोरिया से एक खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार इस डिवाइस को जल्दी नहीं दो सप्ताह देरी से लॉन्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि यह रिपोर्ट द बेल के माध्यम से सामने आ रही है और इसके अनुसार, अंत समय में डिजाईन में कुछ बदलाव के कारण इसके लॉन्च में देरी हो सकती है। इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि अभी हाला ही में सैमसंग के वाइस चेयरमैन Lee Jae-Yong ने चीन का दौरा किया था, और यहाँ उन्होंने पाया था कि Vivo और Oppo के डिवाइस होल्ड करने में ज्यादा अच्छे हैं। इसके बाद इन्होंने अपनी टीम से इस तरह के बदलाव के बारे में कहा है। यही कारण है कि अंत समय में इस डिवाइस के लॉन्च को कुछ आगे बढ़ा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी Note 9 के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि एक इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 हो सकती है। यह डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S9 Duo में भी देखी गई थी। इसके अलावा इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह ही इसमें भी आपको 6.3-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको एक्सीनोस 9810 और स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अलग अलग वैरिएंट मिल सकते हैं।
जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी Note 8 स्मार्टफोन में हमने देखा था कि इसमें हमें एक 6GB की रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं। साथ ही इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। हालाँकि Note 8 के मुकाबले इसके ड्यूल कैमरा में काफी सुधार देखने को मिल सकते है।