Samsung Galaxy Note 9 में हो सकती है 4000mAh की बैटरी

Updated on 12-Apr-2018
HIGHLIGHTS

अगर यह रुमर सच होता है तो यह अब तक की सभी Galaxy मॉडल्स में मौजूद बैटरी से सबसे बढ़ी बैटरी होगी।

Samsung अच्छे स्मार्टफोंस बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन Samsung के फोंस में हमेशा एक कमी खलती है और वो है इसकी बैटरी। Samsung के फोंस में हमेशा कम कैपेसिटी की बैटरी पाई जाती है जो कि अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं से प्रतिस्पर्धा के लिए काफी नहीं है।

हालाँकि, अब ऐसा लग रहा है कि यूज़र्स की शिकायतों के साथ कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है और रुमर्स आ रहे हैं कि आगामी Galaxy Note 9 में बढ़ी बैटरी मौजूद होगी।

Amazon iPhone Fest: इन आईफोंस पर मिल रही हैं कुछ ख़ास डील्स

पिछले साल Samsung Galaxy Note 8 को 3300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन कुछ समय पहले के रुमर्स के अनुसार माना जा रहा था कि इस डिवाइस में 3850mAh की बैटरी मौजूद होगी। अगर हाल ही में आए रुमर को माना जाए तो Samsung के अगले फ्लैगशिप डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद होगी। अगर यह रुमर सच होता है तो यह अब तक की सभी Galaxy मॉडल्स में मौजूद बैटरी से सबसे बढ़ी बैटरी होगी। अगर ऐसा होता है तो Samsung बाज़ार में और अच्छी पकड़ बना पाएगा। 

एक दूसरे रुमर के अनुसार Galaxy Note 9 में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी। Note 9 मज़बूत फ्रेम और ग्लास से लैस हो सकता है, इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की भी उम्मीद है। हालाँकि, अभी इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती है कि इस डिवाइस में परंपरागत रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आएगा या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर। यह डिवाइस एक्सिनोस 9810 और स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Samsung इस डिवाइस में भी डुअल कैमरा सेटअप को बनाए रख सकता है जो कि चौंकाने वाला नहीं होगा। डिवाइस के लॉन्च से पहले इसके और फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशंस देखे जा सकते हैं।

फीचर्ड इमेज Galaxy Note 8 की है

Via

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :