Samsung Galaxy Note 9 स्मार्टफोन ब्लैक, ब्राउन और ब्लू कलर वैरिएंट्स में इंटरनेट पर नजर आया है। यह एक रेंडर इमेज है, जिसमें इन तीनों ही कलर वैरिएंट्स को देखा गया है, इस रेंडर इमेज को मशहूर लीक्स्टर Evan Blass ने एक ट्विट करके हमारे सामने रखा है। यह इमेज जो इस ट्विट में सामने आई है, उसमें तीन फोन अलग अलग रंगों में सामने आ रहे हैं। इस इमेज में सामने आ रहा है कि यह डिवाइस ब्लू, ब्लैक और ब्राउन रंगों में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इस इमेज में आप हर एक मॉडल के साथ एक S-Pen देख सकते हैं। Samsung Galaxy Note 9 को न्यूयॉर्क में होने वाले एक इवेंट के दौरान 9 अगस्त को लॉन्च किया जाना है।
सैमसंग गैलेक्सी Note 9 को लेकर सामने आये इस लीक से सामने आ रहा है कि यह डिवाइस फ्रंट और बैक पर वैसे ही डिजाईन से लैस होने वाला है, जैसा पहले भी कई बार सामने आ चुका है। हालाँकि इस रेंडर से सामने आ रहा है कि डिवाइस के बैक पर कुछ बदलाव किये गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लेसमेंट में बदलाव देखे जा सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस में एक ड्यूल कैमरा सेटअप इसके बैक पर आपको नजर आने वाला है। हालाँकि Samsung Galaxy Note 8 में सामने आये फिंगरप्रिंट सेंसर से यह कुछ छोटा होने वाला है।
https://twitter.com/evleaks/status/1021807142825811968?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा रेंडर यह भी दर्शा रहा है स्मार्टफोन में आपको एक ड्यूल अपर्चर लें भी मिलने वाला है, इसे हम पहले भी सैमसंग गैलेक्सी S9 में देख चुके हैं। हालाँकि फोन में साधारण LED फ़्लैश ही होने वाली है, इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर के नीचे आपको कंपनी की ब्रांडिंग मिलने वाली है।
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा सकता है कि डिवाइस में आपको एक इनफिनिटी डिस्प्ले मिल सकती है। यह डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी S9 Duo में भी देखी गई थी। इसके अलावा इसकी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह ही इसमें भी आपको 6.3-इंच की S-AMOLED डिस्प्ले 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको एक्सीनोस 9810 और स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अलग अलग वैरिएंट मिल सकते हैं।