Samsung Galaxy Note 9 Appears on Geekbench Listing with Exynos 9820: जैसा कि अब हम देख रहे है कि सैमसंग गैलेक्सी Note 9 स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अब कुछ ही समय बचा है, तो इस स्मार्टफोन के बारे में लीक आने का सिलसिला भी जारी हो गया है। इस डिवाइस को लेकर एक बार फिर से एक जानकारी सामने आई है, आपको बता दें कि इस डिवाइस को गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया है। इस लिस्टिंग से सामने आ रहा है कि यह स्मार्टफोन आगामी Exynos 9820 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस लिस्टिंग में डिवाइस का मॉडल नंबर SM-N960X बताया गया है। ऐसा लग रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी Note 9 के एक अनलॉक वर्जन हो सकता है। इस डिवाइस को इस लिस्टिंग में सिंगल कोर और मल्टी कोर में क्रमश: 4,089 और 12,246 स्कोर मिले हैं। यह जानकारी फ़ोनएरीना के माध्यम से सामने आई है।
अगर हम इस डिजाईन की चर्चा करें तो इसके पहले भी @OnLeaks के माध्यम ऐसा ही डिजाईन जून में भी सामने आ चुका है। हालाँकि अगर नए लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह देखने में ऐसा लग रहा है जैसे किसी मैगज़ीन या पोस्टर से इसे लिया गया हो, क्योंकि यह एक रिटेल बॉक्स की तरह नहीं लग रहा है।
हालाँकि इसके डिजाईन को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कंपनी की ओर से कुछ नया किया जाने वाला है, क्योंकि अभी तक हमने देखा है कि सैमसंग के सभी नोट डिवाइस उसी कलर के स्टाइलस के साथ लॉन्च हुए हैं, जैसे स्मार्टफोन के कलर होते हैं। हालाँकि इस बार कंपनी ने ब्लू के साथ येलो को मैच करके कुछ नया करने की कोशिश की है। यह नया बदलाव सभी को बड़े पैमाने पर लुभा सकता है।
अब इस नए लीक को सैमसंग का प्रोमो कहा जाये या इसे पहले की तरह ही जैसा कि कई सैमसंग के स्मार्टफोंस के साथ पहले भी हो चुका है, यह लीक भी फेक साबित हो जाने वाला है। अभी इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन आने वाले समय में हमें देखने को मिल सकता है कि यह कैसे डिजाईन से लैस होगा, और कैसे इसके फीचर्स और स्पेक्स होने वाले हैं। असल में इस डिवाइस के लॉन्च में अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है।