Samsung Galaxy Note 8 ने जीता ‘गैजट ऑफ द ईयर’ आवार्ड

Samsung Galaxy Note 8 ने जीता ‘गैजट ऑफ द ईयर’ आवार्ड
HIGHLIGHTS

यह फोन भारत में 12 सितंबर को 67,900 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था.

Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 ने यहां गुरुवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2017 में 'गैजट ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता. गैलक्सी नोट 8 में 'बिक्सबी' डिजिटल असिस्टंट और 'एस पेन' का परिष्कृत रूप दिया गया है. यह फोन भारत में 12 सितंबर को 67,900 रुपये में लॉन्च हुआ था.

Samsung इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसिम वारसी ने कहा, " Galaxy Note 8 के साथ हमने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की श्रेणी में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है और यह पुरस्कार हमारी मेहनत को दर्शाता है."

नोट 8 स्मार्टफोन 6.3 इंच का है, इसमें 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल मैमोरी है, जोकि 256 GB तक बढ़ाई जा सकती है. इस स्मार्टफोन में 12 MP के दो रियर कैमरा भी हैं.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo