यह स्मार्टफोन Galaxy S6 Edge Plus की तरह साइज में बड़ा होगा.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 8 का एक प्रोटोटाइप इंटरनेट पर नजर आया है. चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर इस स्मार्टफोन का रेंडर नजर आया है.
इस रेंडर में यह दिखाया गया है कि इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Galaxy S6 Edge Plus की तरह साइज में बड़ा होगा. आपको बता दें यह तस्वीर सिर्फ एक प्रोटोटाइप है.
हकीकत में इस स्मार्टफोन की डिजाइन बिल्कुल अलग भी हो सकती है. इस रेंडर से मिली जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में फ्रंट या रियर पैनल कहीं पर भी फिंगरप्रिंट सेंसर नजर नहीं आता. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे एंबेडेड है.
पिछले काफी समय से ऐसे लीक्स सामने आ रहे हैं कि Samsung Galaxy Note 8 कंपनी की ओर से पहला डुअल कैमरा सेटअप से लैस स्मार्टफोन होगा पर Samsung Galaxy C10 में सबसे पहले डुअल कैमरा पेश किया जाएगा.