Samsung Galaxy Note 8 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ भारत में लॉन्च
यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप है. इसमें 6.3 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जो 18.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है.
Samsung ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में नया Galaxy Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप है. इसमें 6.3 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जो 18.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है. इस डिवाइस को Samsung Galaxy s8+ का बड़ा वेरिएंट कहा जा सकता है. Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन S पेन स्टायलस के साथ आता है. यह कंपनी का पहला डिवाइस है जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है. यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस फोन है. कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने के बाद भी इस फोन को कोई नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा फोन में आइरिस स्कैनर और फेस रिकोग्निशन फीचर भी मौजूद है.
भारत में Samsung Galaxy Note 8 की कीमत Rs 67,900 है. 21 सितम्बर से इस फोन की सेल शुरू हो जाएगी और इसे अमेज़न इंडिया, सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर द्वारा खरीदा जा सकेगा. यह फोन मैपल गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर के विकल्प में मौजूद है. आप अमेज़न इंडिया और Samsung इंडिया साइट द्वारा इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं.
लॉन्च के साथ कुछ ऑफर भी दिए जा रहे हैं. फोन के साथ एक पारदर्शी कवर और एकेजी हेडफोन भी आएँगें. कंपनी Note 8 के साथ यूज़र्स को वायरलेस चार्जर और स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी दे रही है. HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को Rs 4,000 कैशबैक मिल रहा है. जियो यूज़र को Samsung Galaxy Note 8 खरीदने पर 448GB 4G डाटा मिल रहा है.
Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. यह डिवाइस एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर और 6GB LPDDR4 रैम से लैस है.
Galaxy Note 8 ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करते हैं. फ्रंट पर सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 3,300mah की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी और यह बैटरी क्विक चार्ज 2.0 तकनीक सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy Note 8 में 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन हिब्रिड डुअल सिम 4G VoLTE (LTE Cat. 16), डुअल बैंड (2.4GHz and 5GHz) Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, MST, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, गायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, आइरिस सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं. इस डिवाइस में तीन बायोमीट्रिक अनलॉकिंग फ़ीचर- फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिकग्निशन और आइरिस स्कैनर शामिल किए गए हैं.
Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट