Samsung Galaxy Note 8: प्रीमियम श्रेणी में बेहतरीन स्मार्टफोन
Samsung ने मंगलवार को भारत में अपने नवीनतम फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी Note 8 को 67,900 रुपये में लॉन्च किया है.
प्रौद्योगिकी दिग्गज Samsung ने मंगलवार को भारत में अपने नवीनतम फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी Note 8 को 67,900 रुपये में लॉन्च किया.
उद्योग विश्लेषकों ने इस डिवाइस की तारीफ की है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम्स तरुण पाठक ने बताया, "Note 8 एक बढ़िया डिवाइस है और Samsung ने इसमें AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) भी डाला है, जबकि एप्पल भी अपने फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च करने वाली है. इससे प्रीमियम डिवाइस खंड में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी."
गैलेक्सी Note 8 के मैपल गोल्ड वर्शन का हमने अनुभव लिया, जो 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी (इसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है) के साथ आता है.
Samsung दक्षिणपूर्व एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी होंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, "2017 हमारे लिए काफी रोमांचक रहा है. क्योंकि इसी साल हम भारतीय बाजार में नेतृत्वकारी भूमिका में आ चुके हैं. गैलेक्सी एस8 ने प्रीमियम खंड में बाजार हिस्सेदारी के सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए थे."
गैलेक्सी Note 8 यूजर्स को जियो से डबल डेटा ऑफर मिलेगा, जिसके तहत 8 महीनों के लिए 448 GB डेटा दिया जाएगा. इसके साथ ही जियो प्राइम की सदस्यता भी दी जाएगी.
इस फोन का स्क्रीन साइज 6.3 इंच है. इसके साथ 'एस पेन' आता है, जिससे ज्यादा व्यक्तिगत तरीके से संवाद कायम किया जा सकता है. इसमें पिछले हिस्से में दो कैमरे हैं और दोनों 12 मेगापिक्सल के कैमरे हैं, जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस के साथ तो दूसरा टेलीफोटो लेंस के साथ है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) लगा है, ताकि स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो हासिल हो.
गैलेक्सी Note 8 का लाइव फोकस फीचर से डेप्थ ऑफ फील्ड को नियंत्रित कर 'बूका' प्रभाव पैदा किया जा सकता है. यहां तक तस्वीर खींचने के बाद भी 'बूका' प्रभाव डाला जा सकता है.
इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है जो सबसे उन्नत WPC और PMA वायरलेस चार्जिग की क्षमता से लैस है, साथ ही यह क्यूसी 2.0 का समर्थन करता है.
यह डिवाइस एप्पल के डिवाइसों को प्रीमियम खंड में तगड़ी प्रतिस्पर्धा देगा.
Note 8 में मोबाइल भुगतान सेवा Samsung पे भी है, जो Samsung के उच्च सुरक्षा वाले प्लेटफार्म Samsung नॉक्स पर आधारित है.
इसके 6 GB रैम में इस्तेमाल के लिए 3.3 GB रैम उपलब्ध होता है. यह डिवाइस एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर आधारित है. इसकी 64 GB मेमोरी में से 53 GB यूजर्स को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होती है.
सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक (टेलीकॉम और ESDM) ने IANS को बताया, "एंड्रायड इकोसिस्टम के सुपर प्रीमियम खंड में कोई दूसरा प्रतिद्वंदी नहीं है और Samsung का Note 8 इसमें सबसे आगे है. हालांकि एप्पल के आईफोन 8(X) के लॉन्च के बाद प्रीमियम खंड दो भागों में विभाजित हो जाएगा."
इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड रंगों में 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.