Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन 25 सितम्बर से भारत में सेल के लिए होगा उपलब्ध
उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Note 8 की कीमत लगभग Rs. 70,000 हो सकती है जो इस वक़्त इसे सबसे महँगें स्मार्टफोंस में से एक बनाती है.
जैसा कि हमने पहले भी कन्फर्म किया है कि Samsung Galaxy Note 8 भारत में सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. नई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिवाइस 11 सितम्बर से प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है, वहीं 25 सितम्बर से यह सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
Note 8 ग्लोबल मार्केट में 15 सितम्बर से उपलब्ध होगा, वहीं भारत में भी यह फोन 25 सितम्बर से उपलब्ध हो जाएगा. यह डिवाइस 6GB रैम, 64GB/128GB/256GB स्टोरेज से लैस है. Galaxy Note 8 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और एक 3300 mAh की बैटरी मौजूद है. Note 8 कंपनी का पहला डुअल-कैमरा स्मार्टफोन है, इसके बैक पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा उपलब्ध है.
उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस की कीमत भारत में Rs. 70,000 रहेगी. हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन की जगह बनाने के लिए Galaxy S8 Plus के 128GB की कीमत में कटौती की थी. इससे पहले Galaxy S8 Plus की कीमत लगभग Rs. 70,000 थी.
US में Note 8 की कीमत $929 लगभग Rs. 60,000 से शुरू है. जिसका मतलब है कि निर्यात शुल्क और अन्य खर्च के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है.
Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट