Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफ़ोन 12 सितम्बर को होगा भारत में लॉन्च

Updated on 12-Sep-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Note 8 में डुअल रियर कैमरा और S पेन मौजूद है.

Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफ़ोन 12 सितम्बर को भारत में लॉन्च होगा. इस बारे में कंपनी ने खुद पुष्टि की है. वैसे इस फ़ोन की बुकिंग शुरू हो गई है. यह फ़ोन 25 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

यह डिवाइस 6GB रैम, 64GB/128GB/256GB स्टोरेज से लैस है. Galaxy Note 8 में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और एक 3300 mAh की बैटरी मौजूद है. Note 8 कंपनी का पहला डुअल-कैमरा स्मार्टफोन है, इसके बैक पर 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा उपलब्ध है. 

उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस की कीमत भारत में Rs. 70,000 रहेगी. हाल ही में कंपनी ने इस स्मार्टफोन की जगह बनाने के लिए Galaxy S8 Plus के 128GB की कीमत में कटौती की थी. इससे पहले Galaxy S8 Plus की कीमत लगभग Rs. 70,000 थी. 

US में Note 8 की कीमत $929 लगभग Rs. 60,000 से शुरू है. जिसका मतलब है कि निर्यात शुल्क और अन्य खर्च के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है.

Connect On :