Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. कुछ चुने हुए बाज़ार में इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है, और 15 सितम्बर से यह फ़ोन शिप कर दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मेपल गोल्ड, ओर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू रंगों में उपलब्ध है. US में Samsung Galaxy Note 8 के बेस वेरिएंट की कीमत AT&T पर $930 (लगभग Rs. 59,500) के आस-पास है वहीं, Verizon पर इसकी कीमत $960 on (लगभग Rs. 61,500) है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
हालाँकि, अभी भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट नहीं पता चल पाई है.
Samsung Galaxy Note 8 में 6.3 इंच की क्वैड HD+ AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद है जो 1440×2960 का रेजोल्यूशन देती है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC (कुछ बाज़ारों में सैमसंग एक्सिनोस ओक्टा-कोर वेरिएंट), 6GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Note 8 ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C पोर्ट और LTE Cat 16 भी ऑफर करता है.
फोटोग्राफी के लिए, Samsung Galaxy Note 8 में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), f/1.7 वाइड एंगल लेंस और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ f/2.4 टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है. इसके फ्रंट पर एक f/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Samsung Galaxy Note 8 एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है और 3300mAh बैटरी से लैस है. यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर के साथ उपलब्ध है. Note 8, Samsung Pay के लिए NFC और MST भी सपोर्ट करता है.
इस फ़ोन के डुअल कैमरा सेटअप का पोर्टरेट मॉड iPhone 7 Plus को टक्कर दे रहा है. इसके S-Pen एक्सेसरी से लोग आसानी से एक दूसरे से कम्यूनिकेट कर सकते हैं. कंपनी ने लाइव मेसेजेस का फीचर भी पेश किया है, जिससे लोग आसानी से अपने दोस्तों के साथ अपने तरीके से बात कर सकते हैं. S-Pen के द्वारा लोग मेसेज लिख कर उनमे स्पेशल इफ़ेक्ट डाल कर GIF की तरह सोशल एप्स पर शेयर कर सकते हैं.
Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट