Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन देखा गया कंपनी की वेबसाइट पर

Updated on 21-Aug-2017
HIGHLIGHTS

वेबसाइट पर लिस्ट में इस फोन के फीचर्स और डिज़ाइन के बारे में पता चलता है.

Samsung Galaxy Note 8 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्ट में इस फोन के की-स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन के बारे में पता चलता है. Android Police के अनुसार, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-N950UZKAXAA होगा, और इस लिस्ट में पता चलता है कि यह इनफिनिटी डिस्प्ले, S-पेन और कंपनी के इन-हाउस Bixby असिस्टेंट से लैस होगा. हालाँकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस लिस्ट को हटा दिया है.

इस लिस्ट में यह भी जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन में 64GB का स्टोरेज भी उपलब्ध होगा. 

इसी बीच, कंपनी ने इस फोन के दो टीज़र भी रिलीज़ किए हैं, जो इसके कैमरे और S-पेन फीचर के बारे में जानकारी देते हैं. पहले ऐड में दिखाया गया है कि यह फोन बोकेह इफ़ेक्ट से तस्वीरें क्लिक कर सकता है, जिससे मालूम होता है कि कंपनी स्टैण्डर्ड लेंस के साथ टेलीफ़ोटो लेंस का भी इस्तेमाल कर रही है. 

Ausdroid की नई रिपोर्ट इसके कैमरे, डिस्प्ले और S-पेन पर रोशनी डालती है. Samsung Galaxy Note 8 में 6.3 इंच की QHD+ इनफिनिटी डिस्प्ले शामिल होगी. इस रिपोर्ट में S-पेन के की-फीचर्स को भी हाईलाइट किया गया है. जैसे एक से आप मैसेज लिख कर उसे अपने दोस्तों के साथ GIF की तरह शेयर कर सकते हैं, और दूसरे में, अगर आपकी स्क्रीन बंद भी है तो भी यह नोट्स को सेव कर सकता है. 

कैमरे के बारे में, brochure ने बताया है कि यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें लो-लाइट शॉट्स के लिए f/1.7 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 2x ऑप्टिकल ज़ूम भी शामिल होगा. इसके अलावा यह फोन कंपनी की स्मार्टवॉच के साथ भी काम करेगा जिससे यूज़र्स आसानी से तस्वीरें, कॉन्टेक्ट्स और म्यूज़िक शेयर कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :