सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन का उत्पादन जुलाई से होगा शुरू

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन का उत्पादन जुलाई से होगा शुरू
HIGHLIGHTS

खबर है कि अगस्त 2016 तक सैमसंग 5 मिलियन डिवाइसेस का उत्पादन करेगा.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. अब इस फ़ोन के बारे में एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट को ETNews ने जारी किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, सैमसंग जुलाई से गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन का उत्पादन शुरू करेगी. कंपनी जुलाई में इस डिवाइस के 2.5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन करेगी. इसके साथ ही कंपनी अगस्त में 5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन करेगी. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी को उम्मीद है कि यह डिवाइस बाज़ार में बहुत अच्छा काम करेगा. उम्मीद है कि गैलेक्सी नोट 6 (नोट 7) 2 अगस्त को बाज़ार में पेश हो सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

वैसे बता दें कि, पिछले काफी समय से सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं और इन लीक्स में इस फ़ोन के बारे में कई तरह के दावे भी किए गए हैं.

इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन में 5.8-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल होने की उम्मीद है. साथ ही यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इसमें 64GB या 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.

इसे भी देखें: HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में हुआ सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा सेंस 5.1 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo