यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया नोट डिवाइस पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस नए डिवाइस के नाम को लेकर भी कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं. सैमसंग के इस नए डिवाइस का नाम गैलेक्सी नोट 7 होगा. इसके अलावा भी कई लीक्स से इस फ़ोन के कई फीचर्स के बारे में भी पता चला है.
अब एक ताज़े टीज़र से पता चला है कि इस डिवाइस में कर्वड एज डिस्प्ले मौजूद होगी. इस टीज़र में लिखा गया है, "Write on the edge of something great." पहले भी एक लीक में इस डिवाइस में कर्वड डिस्प्ले होने का दावा किया गया था.
इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन में 5.8-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल होने की उम्मीद है. साथ ही यह फ़ोन स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हो सकता है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इसमें 64GB या 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.