Samsung Galaxy Note 7 को Galaxy Note FE नाम से किया जाएगा लॉन्च

Updated on 19-May-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Note 7 में बैटरी एक्सप्लोजन की शिकायतें सामने आयीं थी.

दिग्गज फोन निर्माता कंपनी Samsung अपना स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 7 फिर से लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन को सीमित बाजारों में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को अब पहले से छोटी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy Note FE नाम से लॉन्च किया जा सकता है. 

आपको बता दें कि Samsung इस स्मार्टफोन को पहले भी लॉन्च कर चुका है. लॉन्च के बाद Samsung Galaxy Note 7 में बैटरी एक्सप्लोजन की शिकायतें सामने आयीं थी. जिसके बाद  Samsung ने दुनिया भर से अपनी यूनिट्स वापस बुला ली थीं. 

इस फोन को इस बार छोटी बैटरी के साल लॉन्च किया जाएगा. पिछली बार इस डिवाइस को 3500mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. इस बार इसे 3200mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. 

फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में Samsung की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह स्मार्टफोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा या एक टोन्ड डाउन वर्जन होगा.  

सोर्स

Connect On :