सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन में मौजूद हो सकता है आईरिस स्कैनर

Updated on 27-Jun-2016
HIGHLIGHTS

लीक में यह भी बताया गया है कि यह फ़ोन ब्लैक और सिल्वर और ब्लू रंग में उपलब्ध है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को Evan Blass, @evleaks ने लीक किया है. उनके ट्वीट के अनुसार, जल्द ही पेश होने वाले इस फ़ोन में 5.7-इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इसके साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह IP68 सर्टिफाइड है. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि यह फ़ोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 821), साथ ही इसमें 8GB की रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह फ़ोन आईरिस स्कैनर से लैस होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

ब्लास ने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इस फोन का नाम गैलेक्सी नोट 7 होगा न कि नोट 6. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप देगी. सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 2 अगस्त को पेश हो सकता है.

https://twitter.com/evleaks/status/746727233574866945

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

Connect On :