लीक में यह भी बताया गया है कि यह फ़ोन ब्लैक और सिल्वर और ब्लू रंग में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स को Evan Blass, @evleaks ने लीक किया है. उनके ट्वीट के अनुसार, जल्द ही पेश होने वाले इस फ़ोन में 5.7-इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इसके साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह IP68 सर्टिफाइड है. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि यह फ़ोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 821), साथ ही इसमें 8GB की रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह फ़ोन आईरिस स्कैनर से लैस होगा.
ब्लास ने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि इस फोन का नाम गैलेक्सी नोट 7 होगा न कि नोट 6. कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप देगी. सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 2 अगस्त को पेश हो सकता है.