कुछ समय पहले आई खबरों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के आईरिस स्कैनर हो सकता है. हालाँकि, इस स्मार्टफ़ोन को लेकर अभी तक बहुत सी तसवीरें सामने आ चुकी हैं लेकिन किसी भी तस्वीर में इस फीचर के बारे में नहीं कहा गया है. और अब एक डच वेबसाइट Techtastic.nl ने एक विडियो शेयर किया है. जो इसमें आईरिस स्कैनर होने की पुष्टि कर रहा है. इस फीचर के माध्यम से आप स्मार्टफ़ोन को बड़ी तेज़ी से अनलॉक कर सकते हैं. हालाँकि इस विडियो में ख़ास बात यह है कि इसमें इसकी स्क्रीन को फ्लैट दिखाया है और साथ ही बता दें कि यह स्क्रीन ड्यूल-कर्व्ड नहीं है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
वैसे बता दें कि, सैमसंग ने अभी हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि, गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को कंपनी 2 अगस्त को बाज़ार में पेश करेगी. इस इवेंट का नाम ‘7 अनपैक्ड 2016’ रखा गया है. यह इवेंट 2 अगस्त को न्यू यॉर्क में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा कुछ और देशों में भी यह इवेंट आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस नई डिवाइस के नाम की भी पुष्टि कर दी है, इसका नाम गैलेक्सी नोट 7 होगा न कि, गैलेक्सी नोट 6. पिछले कुछ समय पहले इस फ़ोन के नाम को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे और कुछ दावों में इसका नाम गैलेक्सी नोट 7 ही बताया गया था.
इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी कई लीक्स सामने आए हैं, इनमें भी कई तरह के दावे किए गया हैं. पहले सामने आए लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन में 5.7-इंच की ड्यूल-एज कर्वड सुपर AMOLED डिस्प्ले, 6GB की रैम मौजूद होगी. साथ ही यह 32GB/64GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा, जो ड्यूल-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ पेश होगा. यह 3600mah या 4000mAh की बैटरी के साथ पेश होगा.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप