सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च
कंपनी 11 अगस्त को एक इवेंट का आयोजन कर रही है, जिसके लिए कंपनी ने इनवाइट भी भेजा है. इस इनवाइट को देख कर तो यही लगता है कि जल्द ही यह डिवाइस भारत में पेश होगी.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन 11 अगस्त को भारत में पेश हो सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्रेस इनवाइट भी भेज दिए हैं. इस इनवाइट पर लिखा है कि, “दी नेक्स्ट बिग गैलेक्सी इज हियर, “अलोंग विद इमेज ऑफ स्टाइली.” हालाँकि कंपनी ने इस फ़ोन के लॉन्च के बारे में कुछ साफ़-साफ़ तो नहीं कहा है लेकिन स्टाइली की इमेज को देखने से तो यही लगता है. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि नोट 7 के ग्लोबल लॉन्च के पहले भी कंपनी ने कुछ ऐसे ही टीज़र्स शेयर किए थे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
बता दें कि, कंपनी ने पिछले साल सितम्बर में गैलेक्सी नोट 5 को पेश किया था. और अगर कंपनी 11 अगस्त को इस फ़ोन को भारत में पेश करती है तो इससे यह भी मान लेना चाहिए कि कंपनी भारतीय बाज़ार को अपने लिए कितना इम्पोर्टेन्ट मानती है.
याद दिला दें कि, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन को पिछले हफ्ते ही ग्लोबल बाज़ार में पेश किया गया है. इसमें 5.7-इंच की ड्यूल-कर्वड QHD डिस्प्ले दी गई है, जैसी कि गैलेक्सी S7 एज में देखने को मिली थी. यह फ़ोन दो वर्जन में पेश हुआ है, एक स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है और दूसरा Exynos 8890 से लैस है. दोनों में ही 4GB की रैम दी गई है. उम्मीद है कि कंपनी भारत में इस फ़ोन का Exynos 8890 वर्जन ही पेश करे. इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल कैमरा मौजूद है, साथ ही यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश
इसे भी देखें: HTC ने घोषणा की Viveport की, जो होगा HTC का खुद का एॅप स्टोर