digit zero1 awards

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 बैटमैन-थीम्ड इनजस्टिस एडिशन वेइबो पर हुआ लीक

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 बैटमैन-थीम्ड इनजस्टिस एडिशन वेइबो पर हुआ लीक
HIGHLIGHTS

इन तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि इस फ़ोन का डिज़ाइन सैमसंग गैलेक्सी S7 एज इनजस्टिस एडिशन, इसमें पीछे की तरह गोल्ड बैटमैन लोगो मौजूद होगा.

सैमसंग ने अभी कुछ समय पहले गैलेक्सी S7 एज का बैटमैन-थीम्ड वर्जन पेश किया था, अब उम्मीद है कि सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस का भी बैटमैन-थीम्ड वर्जन जल्द ही बाज़ार में मिले. वेइबो पर एक यूजर ने गैलेक्सी नोट 7 के बैटमैन-थीम्ड वर्जन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस वर्जन को इनजस्टिस एडिशन का नाम दिया जा सकता है. इस तस्वीरों को देखने से तो यही लगता है कि यह नया फ़ोन गैलेक्सी S7 एज इनजस्टिस एडिशन के जैसा ही होगा. इसकी पूरी बॉडी ब्लैक है, इस पर गोल्ड डिटेलिंग मौजूद है, साथ ही पीछे की तरफ गोल्ड रंग का बैटमैन लोगो भी मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

वेइबो यूजर ने इस फ़ोन के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किये हैं. इन स्क्रीनशॉट्स को देखने से तो यही लगता है कि इस फ़ोन में ब्लैक-एंड-गोल्ड थीम्ड वर्जन मौजूद होगा. इसमें सुपरहीरो के वालपेपर्स भी मौजूद होंगे.

जिन्होंने गैलेक्सी S7 एज इनजस्टिस एडिशन स्मार्टफ़ोन ख़रीदा है उन्होंने इस फ़ोन के साथ बहुत सारी गूडीज भी पाई होंगी. तो उम्मीद है कि नए फ़ोन के साथ ही कंपनी इस तरह की गूडीज दे.

इसे भी देखें: मिज़ू ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच: मिज़ू मिक्स

इसे भी देखें: यू यूनिक प्लस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo