सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 स्मार्टफ़ोन अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी नोट 6 स्मार्टफ़ोन अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इस स्मार्टफ़ोन में कर्व्ड 5.8-इंच की QHD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 6GB की रैम होने वाली है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 6(7) स्मार्टफ़ोन को लेकर पिछले काफी समय से काफी तरह के लीक्स सामने आये हैं. इन लीक्स में इस फोन के बारे में कई तरह के दावे किए गए हैं. इस फ़ोन के नाम को लेकर भी कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं. अब एक ताज़े लीक में जानकारी दी गई है कि कंपनी अगस्त के पहले हफ्ते में अपने इस फ़ोन को पेश कर सकती है. यह जानकारी @evleaks ने ट्विटर भी जारी की है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स में जानकारी दी गई थी कि, यह फ़ोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ पेश हो सकता है. साथ ही सैमसंग के नए डिवाइस को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इस स्मार्टफ़ोन में कर्व्ड 5.8-इंच की QHD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर और 6GB की रैम होने वाली है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम होगी. सैमसंग अपने इस स्मार्टफ़ोन को इस साल जुलाई में लॉन्च कर सकता है. और बता दें कि इसे एंड्राइड N के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

इसे भी देखें: HP EliteBook Folio, Elite X2 1012 नोटबुक्स लॉन्च

इसे भी देखें: अल्काटेल X1 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, 5-इंच HD AMOLED डिस्प्ले से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo