यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को सिंतंबर 2015 में लॉन्च किया गया था. GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर इस डिवाइस को नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा गया है. माना जा रहा है कि सैमसंग इस सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसका रोल आउट शुरु कर देगा.
भारत में इस फोन को सितंबर 2015 में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था. सैमसंग की इस डिवाइस में 5.7 इंच फुल HD स्क्रीन है जिसका रिजल्यूशन 1920 X 1080p है. इस डिवाइस में 2.1GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम है.
इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. इसके अलावा इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में एक्सलरोमीटर, लाइट सेंसर, गाइरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, NFC, Wifi, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.