अभी यह अपडेट ताईवान के यूनिट्स को मिलना शुरू हुआ है.
Samsung ने अपने पिछले फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy Note 5 के लिए नया अपडेट जारी किया है. अभी यह अपडेट ताईवान के यूनिट्स को मिलना शुरू हुआ है, यह अपडेट नवम्बर सिक्योरिटी पैच है.
Samsung ने सितंबर 2015 में भारत में Galaxy Note 5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. भारत में इस फ़ोन को दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया गया था, 32GB और 64GB.
अगर Samsung Galaxy Note 5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की QHD डिसप्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है, यह एक सुपर AMOLED कैपेसिटीव टचस्क्रीन है. फ़ोन में एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी मौजूद है. यह एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी है.