इस नए अपडेट से सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 को क्विक कनेक्ट फीचर मिला है, जिसके जरिए यूजर्स पास के डिवाइस को आसानी से सर्च और कनेक्ट कर सकते हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 4 के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. दरअसल अब से गैलेक्सी नोट 4 को एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है.
यह अपडेट 1.4GB का है. इस नए अपडेट से सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 को क्विक कनेक्ट फीचर मिला है, जिसके जरिए यूजर्स पास के डिवाइस को आसानी से सर्च और कनेक्ट कर सकते हैं, एडवांस पॉवर सेविंग मोड से बैकग्राउंड में डेटा की बचत होती है और बैटरी लाइफ बढ़ती है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 2560 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन और 515ppi पिक्सल डेंसिटी वाली 5.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ आता है. कैमरे में ऑटोफोकस भी मौजूद है.