Samsung Galaxy Note 10 भारत में 20 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy Note 10+ में हो सकती है 6.8-इंच डिस्प्ले
Exynos या Qualcomm SoC से लैस होंगे अपकमिंग फ़ोन्स
हाल ही में IANS रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर आयी है कि सैमसंग का Samsung Galaxy Note 10 भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया सकता है। Galaxy Note devices यानी Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को इस लॉन्च में शामिल किया गया है। न्यूज एजेंसी की मानें तो Samsung Exynos 9825 SoC या फिर Qualcomm Snapdragon 855/ 855 Plus से लैस हो सकता है।
इसके साथ ही इसकी उपलब्धता की बात करें तो 22 या 23 अगस्त को फ़ोन को सेल पर उतारा जा सकता है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy Note 10 फ़ोन्स और पर्सनल कंप्यूटर के बीच स्मूथ कनेक्शन के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने सैमसंग से हाथ भी मिलाया है।
स्मार्टफोन्स के अनुमानित स्पेक्स
अब तक मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी और नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ 6.8 इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है। वहीँ दूसरा फ़ोन 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है। Samsung Galaxy Note 10 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और प्लस वैरिएंट में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। वहीँ पिछली कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुतबिक Note 10 Plus 5G के साथ आ सकता है।
यह सीरीज़ के स्मार्टफोन एज टू एज Infinity-O Display के साथ एयर एक्शन्स या गेसचर नेविगेशन को सपोर्ट करने वाले S Pen के साथ आ सकती है। गेमर्स के लिए यह एक शनदार डिवाइस साबित हो सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile