Samsung कथित तौर पर अगले साल अपने एक मिड-रेंज Galaxy Foldable Phone को लॉन्च कर सकता है।
इस कदम के माध्यम से Foldable Technology को सभी ग्राहकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिवाइस Galaxy Z Flip से भी सस्ता हो सकता है। ऐसा भी कह सकते है कि यह Flip और Fold Models के बीच एक ब्रिज का काम करेगा।
Samsung कथित तौर पर एक मिड-रेंज Galaxy Foldable Phone को अगले साल लॉन्च कर सकता है। अपने इस नए मिड-रेंज Foldable device के साथ कंपनी ग्राहकों को सस्ते में अपनी बेहतरीन डिस्प्ले तकनीकी प्रदान करने वाली है।
SamMobile की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung की ओर से एक और नए Foldable Phone पर काम किया जा रहा है जिसे बेहद ही कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
इस खबर को सबसे पहले TrendForce की ओर से रिपोर्ट किया गया था। यहाँ कहा गया था कि सैमसंग अगले साल अपने एक Mid-Range Foldable स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। ऐसा करने से कम कीमत में सैमसंग की Foldable Technology ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचने वाली है।
ऐसा लग रहा है कि इस तीसरे Foldable Galaxy Device की कीमत Galaxy Z Flip से कं हो सकती है। इसका मतलब है कि यह Flip और Fold Models के बीच में ब्रिज का काम करने वाला है।
वर्तमान में, अभी इस फॉर्म फैक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके अलावा इसके स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि Fan Edition में इस फोन को शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी यह भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है।
इसे देखते हुए साल 2024 Samsung Fans के लिए एक आकर्षक साल होने वाला है, असल में इस साल ही कंपनी अपने Mid-range Foldable Phone को लॉन्च सकती है। हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में इस फोन को लेकर पूरी जानकारी हो सकता है कि बाजार में आ जाए।
अभी हाल ही में, Samsung ने अपने खुद के AI Model को पेश किया है, जिसे Samsung Gauss नाम दिया जा रहा है। Samsung Gauss में ग्राहकों के लिए तीन सबसे महत्त्वपूर्ण चीजें हैं। Samsung Gauss Language, Samsung Gauss Code और Samsung Gauss Image. अभी के लिए इसका इस्तेमाल मात्र सैमसंग के कर्मचारी ही कर रहे हैं। हालांकि कंपनी इसके सभी के लिए लॉन्च पर भी काम कर रही है।