Samsung ने आखिरकार अपने Samsung Galaxy M56 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इंडिया के बाजार में इस फोन को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको स्लिम डिजाइन मिलने वाला है, इसके अलावा इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और AI टूल्स के साथ साथ अन्य बहुत कुछ होने वाला है। आइए जानते है कि फोन में क्या क्या मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Samsung को अपने इस फोन के साथ टक्कर देगा Motorola; 17 अप्रैल को इन प्रोडक्टस के साथ होगी धमाकेदार एंट्री
Samsung Galaxy M56 को इंडिया के बाजार में 17 अप्रैल, 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को लेकर कंपनी ने एक नया टीजर भी जारी कर दिया है। इस टीजर से जानकारी मिलती है कि फोन में आपको कई दमदार स्पेक्स और फीचर मिलने वाले हैं। इसके अलावा फोन का डिजाइन भी सामने आया है। Samsung Galaxy M56 में आपको अल्ट्रा स्लिम बॉडी मिलने वाली है, जो केवल और केवल 7.2mm की है। हालांकि इसके अलावा इस फोन में एक बड़ी 5000mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी, जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है।
Samsung Galaxy M56 स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर Gorilla Glass Vistus+ का सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप को भी देखा जा सकता है। सैमसंग के फोन में मेन कैमरा के साथ OIS सपोर्ट भी मिलेगी। दूसरे कैमरा के तौर पर सैमसंग फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल सकता है। सैमसंग ने टीजर में यह भी बताया है कि यह फोन अड्वान्स nightography के साथ आने वाला है। इसके अलावा आपको फोन में कई AI टूल्स भी मिलने वाले हैं।
अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो यह फोन एक सुपर AMOLED+ डिस्प्ले से लैस होगा जो काफी स्लिम बेजल्स से लैस होने वाली है। यह पैनल काफी ब्राइट भी हो सकता है। अभी के लिए ज्यादा डिटेल्स इसके बारे में सामने नहीं आई हैं। अगर इंटरनेट पर फोन को देखा जाए तो इसे Geekbench पर देखा जा चुका है, वहाँ इस फोन को Exynos 1480 प्रोसेसर पर देखा गया है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट OneUI 7 पर मिल सकता है। इस फोन को Amazon India पर सेल किया जाने वाला है।