Samsung Galaxy M55 5G Price Leak: क्या इस कीमत में आप खरीदेंगे 50MP सेल्फी कैमरा वाला फोन?
सैमसंग भारत में दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
एक टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी एम55 5G स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है।
यह अपकमिंग डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होने की पुष्टि हो गई है।
सैमसंग भारत में दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि यह Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G हैंडसेट्स को देश में जल्द ही लॉन्च करेगी। अब, एक टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी एम55 5G डिवाइस की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है।
टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर खुलासा किया है कि अपकमिंग M55 5G स्मार्टफोन भारत में 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हो सकता है। टिप्स्टर ने खुलासा किया कि यह हैंडसेट संभावित तौर पर तीन कन्फ़िगरेशन्स; 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में उपलब्ध होगा।
Here are the Indian🇮🇳 prices of Samsung Galaxy M55 5G
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) March 28, 2024
– 8GB+128GB: ₹26,999
– 8GB+256GB: ₹29,999
– 12GB+256GB: ₹32,999
Like them? https://t.co/djBkB3qX5Z
अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एम55 5G स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखे जाने की उम्मीद है। जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट संभावित तौर पर 29,999 रुपए में आ सकता है और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए रखी जा सकती है। एक यूजर का जवाब देते हुए टिप्सटर ने बताया कि ये कीमतें बिना किसी डिस्काउंट या ऑफर्स के हैं।
Samsung Galaxy M55 5G: Specs (Expected)
अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होने की पुष्टि हो गई है। साथ ही यह डिवाइस एक LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। हालांकि, बाकी डिटेल्स की घोषणा होना अभी बाकी है, तो चलिए गैलेक्सी एम55 5जी के ग्लोबल वेरिएन्ट के स्पेक्स को देखते हैं।
गैलेक्सी एम55 5जी का ग्लोबल वेरिएन्ट 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP सेल्फी शूटर दिया गया है। इसके अलावा इस यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile