digit zero1 awards

Samsung के शौकीनों की मौज, किफायती कीमत में लाया दो नए धुरंधर स्मार्टफोंस, देखें इनके दमदार स्पेक्स

Samsung के शौकीनों की मौज, किफायती कीमत में लाया दो नए धुरंधर स्मार्टफोंस, देखें इनके दमदार स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Samsung ने आज भारत में दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन मॉडल्स का अनावरण किया है।

ये स्मार्टफोंस अपनी मिड-रेंज कीमतों के बावजूद भी कुछ खास फीचर्स के साथ आते हैं।

इन्हें ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Samsung ने आज भारत में दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन मॉडल्स का अनावरण किया है। ये लेटेस्ट डिवाइसेज़ ब्रांड की पॉप्युलर Galaxy M सीरीज की ओर से हैं जिनमें Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोंस अपनी मिड-रेंज कीमतों के बावजूद भी कुछ खास फीचर्स के साथ आते हैं, तो चलिए उन पर एक नजर डालें।

Samsung Galaxy M55 5G के स्पेक्स और फीचर

दोनों नए मॉडल्स में से Galaxy M55 अधिक महंगा है और यह एक 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस पैनल पर एक पंच-होल कटआउट है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 50MP कैमरा दिया है। इसी बीच, पीछे की तरफ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो शूटर शामिल है।

अब बात करें परफॉर्मेंस की तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इस फोन में एक 5000mah की बैटरी लगी हुई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस के बाकी खास फीचर्स में ब्लूटूथ 5.3, NFC, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, USB-C पोर्ट, एंड्रॉइड 14 OS और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। यह डिवाइस मोटाई में केवल 7.8mm का है और इसका वज़न 180 ग्राम है।

Samsung Galaxy M55 5G Camera
Galaxy M55 5G Camera

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेक्स और फीचर

नया Galaxy M15 थोड़ी छोटी 6.5-इंच sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इस मॉडल में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 6100+ SoC दिया गया है जो 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस डिवाइस की बड़ी खासियतों में से एक इसकी 6000mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

जहाँ तक फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात है, तो Galaxy M15 भी एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 10x ज़ूम के साथ 50MP प्राइमरी शूटर, 5MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो शूटर मिलता है। वहीं दूसरी ओर फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। M55 की तरह यह मॉडल भी एंड्रॉइड 14 OS पर चलता है। इस हैंडसेट के बाकी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm हेडफोन जैक, USB-C पोर्ट और ड्यूल सिम 5G शामिल है।

Samsung Galaxy M15 5G Color Options
Galaxy M15 5G Color Options

Galaxy M55 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने भारत में इन दो स्मार्टफोंस को मिड-रेंज कीमतों के लिए पेश किया है। M55 के 8GB + 128GB बेस मॉडल की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स क्रमश: 29,999 रुपए और 32,999 रुपए में आते हैं। यह डिवाइस दो कलर ऑप्शंस; लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू में उपलब्ध है। इसे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Galaxy M15 की कीमत और उपलब्धता

दूसरी ओर M15 मॉडल की शुरुआती कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए 13,299 रुपए रखी गई है, जबकि 6GB + 128GB कन्फ़िगरेशन को 14,799 रुपए में पेश किया गया है। यह फोन भी अमेज़न इंडिया, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। आप इस स्मार्टफोन को Blue Topaz, Celestial Blue और Stone Gray कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी दोनों स्मार्टफोंस पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट्स पर 2000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दे रही है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo