Samsung Galaxy M55 5G भारत में Galaxy M15 5G के साथ लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। देश में इन दोनों फोंस के लॉन्च को पहले ही टीज़ कर दिया गया था और इनकी अमेज़न उपलब्धता की भी पुष्टि हो गई थी। अब, इन डिवाइसेज़ की भारतीय लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ कंपनी ने हैंडसेट के चिपसेट, कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स समेत कुछ मुख्य फीचर्स और कलर ऑप्शंस का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि हाल ही में इन फोंस का अनावरण कुछ चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में किया गया था।
Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G दोनों की अमेज़न माइक्रोसाइट पुष्टि करती हैं कि ये फोंस 8 अप्रैल, दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होंगे। इन माइक्रोसाइट्स से हैंडसेट्स के कई मुख्य फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। Galaxy M55 को देश में डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन शेड्स में पेश किया जाएगा, जबकि Galaxy M15 तीन कलर ऑप्शंस – ब्लू टोपाज़, सेलेस्टाइन ब्लू और स्टोन ग्रे में आने की पुष्टि हो गई है।
सैमसंग का यह अपकमिंग फोन 6.7-इंच फुल HD+ sAMOLED+ डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। यह डिवाइस एक 4nm पर आधारित स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में 50MP OIS नो शेक कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में फ्लैगशिप सीरीज का नाइटोग्राफी फीचर भी उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में कैमरा के लिए इमेज क्लिपर और ऑब्जेक्ट इरेज़र जैसे AI-एन्हांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे। आखिर में इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी दी जाएगी जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
यह हैंडसेट विजन बूस्टर तकनीक से लैस होगा जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह तेज सुपर की रोशनी में भी स्क्रीन को स्पष्टता से देखने में भी यूजर्स की मदद करेगी। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस सैमसंग के Knox Security से लैस होने की पुष्टि हो गई है, जबकि M55 सैमसंग वॉलेट फीचर के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M15 एक 6.5-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। यह हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। अपकमिंग डिवाइस के कैमरा विभाग में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल होगा। जबकि फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP सेल्फी शूटर दिया जाएगा। यह फोन M55 से बड़ी – 6000mAh बैटरी को पैक करेगा जो कहा गया है कि 2 दिन तक चलेगी।
एक पुराने लीक से सुझाव मिला था कि Galaxy M55 की कीमत भारत में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 26,999 रुपए से शुरू होगी, जबकि 8GB + 256GB वेरिएन्ट्स क्रमश: 29,999 रुपए और 32,999 रुपए में आ सकते हैं। इसी बीच, Galaxy M15 5G के 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 13,499 रुपए और 6GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 14,999 रुपए रखी जा सकती है।