बाजार में धमाल मचाने आ रहा है Samsung Galaxy M54 5G, जानें कब किया जाएगा लॉन्च?

Updated on 24-Apr-2023
HIGHLIGHTS

भारत में हाल ही में लॉन्च की गई हैं 5G सुविधा

Samsung Galaxy M54 देगा 6.67-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले

सैमसंग अपने 5G फोंस को जल्द ही करने वाला है भारत में लॉन्च

सैमसंग कथित तौर पर Galaxy M54 5G लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि Galaxy M53 5G साल की शुरुआत में लॉन्च कर दिया गया था जो कि अभी तक भारत में नहीं किया गया है, जबकि Galaxy M52 अभी उपलब्ध है। इसके अलावा, हाल ही में देश में 5G सुविधाओं को लॉन्च किया गया है और सैमसंग ने अपने फोंस पर भारतीय यूज़र्स के लिए जल्दी ही 5G सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का वादा किया है। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्द ही 5G फोन को पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC के साथ दिखाई दिया Samsung Galaxy S23, देखें गीकबेंच स्कोर्स

यूट्यूब चैनल ‘The Pixel’ यह दावा करता है कि सैमसंग की ओर से Galaxy M54 5G, 2023 की शुरुआत में एक हाई-एंड स्नैपड्रैगन 800-सीरीज़ चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर द्वारा फोन की कीमत और कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील कर दी गई हैं। 

सोर्स के अनुसार, Samsung Galaxy M54 5G फोन में 6.67-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और साथ ही एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर, एक ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक 5MP का मैक्रो सेन्सर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाने वाला है। 

यह भी कहा गया है कि, इसमें 6000mAh बैटरी के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा, फोन में लगभग 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कीमत के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी अभी तक जारी नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 10 मिलियन वियतनामी डॉलर तक का हो सकता है जो कि भारत में लगभग Rs 34,000 होता है। 

यह भी पढ़ें: जल्दी ही 200 से अधिक शहरों में धड़ाधड़ चलेगा 5G Internet, देखें कौन कौन है लिस्ट में

कंपनी पहले ही अपर मिड-रेंज चिपसेट इस्तेमाल कर चुकी है, जैसे मीडियाटेक डिमेंसिटी 900, स्नैपड्रैगन 778G और स्नैपड्रैगन 730 SoC आदि। स्नैपड्रैगन 888 SoC साल 2020 में आया था, लेकिन यह आज भी काफी पावरफुल चिपसेट है और यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आगे भी इसकी परफ़ौर्मेंस काफी अच्छी रहने वाली है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :