Samsung भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च कर सकती है अपना धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, इस नए नवेले फोन की कीमत?

Samsung भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च कर सकती है अपना धमाकेदार 5G स्मार्टफोन, इस नए नवेले फोन की कीमत?
HIGHLIGHTS

सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy M54 5G को मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी साल की शुरुआत में ही सैमसंग गैलेक्सी M53 5G को बाजार में उतार दिया गया था।

सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy M54 5G को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी साल की शुरुआत में ही सैमसंग गैलेक्सी M53 5G को बाजार में उतार दिया गया था। अभी हाल ही में देश में 5G सेवा को लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में सैमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही अपने फोन में 5G फीचर लाने का वादा किया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्द ही भारत में दमदार फीचर्स वाला 5G फोन लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G99 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 (2023)

 YouTube चैनल 'द पिक्सेल' का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी M54 5G को 2023 की शुरुआत में हाई-एंड स्नैपड्रैगन 800-सीरीज़ चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ लॉन्च होने वाला है। टिपस्टर की ओर से फोन की कीमत और कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया गया है।

samsung new 5G Phone

स्रोत के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M54 5G फोन में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 6.67-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का मैक्रो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…

25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी भी इस फोन में मिलने वाली है। इसके अलावा फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की कीमत एक करोड़ वियतनामी डॉलर तक हो सकती है, जो भारत में करीब 34,000 रुपये होने की उम्मीद है। 

कंपनी पहले ही मिड-रेंज चिपसेट जैसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900, स्नैपड्रैगन 778G और स्नैपड्रैगन 730 SoC आदि का इस्तेमाल कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo