सैमसंग (Samsung) ने भारत में गैलक्सी M53 5G (Galaxy M53 5G) को लॉन्च कर दिया है। फोन के रिलीज़ से पहले ही कई फीचर्स का खुलासा हुआ था। डिवाइस में 120Hz डिस्प्ले, 108MP क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होने वाला है Motorola का नया Moto G52 स्मार्टफोन, इन स्पेक्स से होगा लैस
Samsung Galaxy M53 5G में 6.7 इंच की सुपर AMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 108MP+8MP+ +2MP+ 2MP का कैमरा मिल रहा है।
सैमसंग (Samsung) के इस फोन को डिमेन्सिटी 900 चिपसेट, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी का साथ दिया गया है। फोन को 25W चार्जिंग स्पीड का साथ दिया है। सैमसंग के इस फोन एंडरोइड 12 के साथ OneUI 4.1 पर काम करता है।
आपको डिवाइस के साथ दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिल रहा है। स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लुटूथ 5.2, 1TB माइक्रो SD कार्ड और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर का साथ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Amazon पर शुरू हुआ समर एप्लायन्स फेस्ट: नया AC खरीदना हुआ और भी आसान, सेल खत्म होने से पहले देखें डील्स
Samsung के 6+128GB मॉडल की कीमत 23,999 रूपये है जबकि 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रूपये है। इन कीमतों में ICICI बैंक समर बोनान्जा ऑफर 2500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है।