22 अप्रैल को लॉन्च होगा नया Galaxy M53 5G, 25W फास्ट चार्जिंग और 108MP रियर कैमरा से है लैस

22 अप्रैल को लॉन्च होगा नया Galaxy M53 5G, 25W फास्ट चार्जिंग और 108MP रियर कैमरा से है लैस
HIGHLIGHTS

Galaxy M53 5G के भारतीय लॉन्च की तारीख आई सामने

22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा Galaxy M53 5G

Galaxy M53 5G की कीमत हो सकती है Galaxy M52 5G के ही करीब

Samsung Galaxy M53 5G  को 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने टीज़र के ज़रिए लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है। सैमसंग का नया 5G फोन इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ है। स्मार्टफोन में 108MP रियर कैमरा, 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले, होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। स्मार्टफोन ने पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M52 5G की जगह ली है।

यह भी पढ़ें: 150W चार्जिंग के साथ 29 अप्रैल को भारत आ रहा है Realme GT Neo 3

Samsung Galaxy M53 5G  की भारतीय लॉन्च की तारीख

सैमसंग (Samsung) ने माइक्रोसाइट के ज़रिए Galaxy M53 5G के भारतीय लॉन्च को टीज़ किया है। अमेज़न (Amazon) ने स्मार्टफोन के लॉन्च को प्रमोट करने के लिए अलग से डेडिकेटेड पेज भी तैयार किया है। ऑनलाइन पोर्टल्स से मिली जानकारी के मुताबिक फोन को 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाना है।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर हुई Poco X4 Pro 5G की कीमत में कटौती, 18,999 रूपये में मिल रहा है डिस्काउंट

Samsung Galaxy M53 5G की भारतीय कीमत

samsung galaxy m53 5g

Samsung Galaxy M53 5G की भारतीय कीमत अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि फोन को पिछले लॉन्च हुए Galaxy M52 5G की कीमत के आसपास ही लॉन्च किया जाएगा जिसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 31,999 थी।

Samsung Galaxy M53 5G स्पेक्स

Samsung M53 5G में 6.7 इंच की सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट की FHD+ डिस्प्ले है। इन्फ़िनिटी O डिस्प्ले में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक 108MP का प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रावाइड शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेन्सर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: realme के 5G फोन पर आया तगड़ा ऑफर, HDFC कार्ड यूजर्स को मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट, जानें कैसे

स्मार्टफोन ओक्टा-कोर (2×2.4GHz + 6x2GHz) चिपसेट द्वारा संचालित है लेकिन अभी सैमसंग ने प्रॉसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है, अटकलें हैं कि यह डिमेन्सिटी 900 SoC हो सकता है। फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिल रहा है। स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आया है जो 25W चार्जर से चार्ज की जा सकती है जिसे आपको अलग से खरीदना होगा।

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 11 2022 की पहली सेल इसी महीने, देखें क्या है कीमत और कैसे हैं स्पेक्स

Galaxy M53 5G एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित One UI 4.1 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। स्मार्टफोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में नॉक्स सिक्योरिटी, 5G, LTE, ड्यूल बैंड WiFi ac, ब्लुटूथ 5.2 और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo