Samsung Galaxy M52 5G मोबाइल फोन के इंडिया में लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आई है, आपको बता देते है कि फोन को अमेज़न के माध्यम से टीज़ किया गया है। Galaxy M सीरीज के इस मोबाइल फोन को लेकर कई बार लीक और अफवाह सामने आ चुकी है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह Samsung Galaxy M51 की ही पीढ़ी का नया मोबाइल फ़ोन होने वाला है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके अलावा अगर Samsung Galaxy M52 5G के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन को यानी Samsung Galaxy M52 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन से लैस करके लॉन्च किया जाने वाला है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलने वाला है। फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिलने वाली है। अमेज़न इंडिया की ओर से यह भी जानकारी मिल रही है कि फोन में आपको एक पिनस्ट्रिप स्टाइल डिजाईन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: iQoo Z5 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नज़र, क्या कंपनी ला रही है जल्द नया स्मार्टफोन?
अमेज़न इंडिया पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाकर इस मोबाइल फ़ोन के इंडिया लॉन्च को टीज़ किया गया है। इस माइक्रोसाइट पर अभी तक मॉडल के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, हालाँकि इसके जो स्पेक्स और अन्य फीचर सामने आये हैं, उन्हें पिछले सप्ताह ही इंटरनेट पर देखा जा चुका है। अभी हाल ही इसकी एक इमेज भी इंटरनेट पर सामने आई थी, उसी इमेज का इस्तेमाल अमेज़न इंडिया पर भी किया गया है। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर
Samsung Galaxy M52 5G को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M51 की ही पीढ़ी का नया मोबाइल फ़ोन वाला है, इसे पिछले साल अगस्त में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, हालाँकि अभी Samsung Galaxy M52 5G की असल कीमत सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि नए फोन को इससे ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: WhatsApp चैट बैकअप अब आपकी सोच से ज़्यादा होगी सुरक्षित, बेहद शानदार फीचर ला रहा है व्हाट्सऐप
अगर हम स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते है कि सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी मोबाइल फोन को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है, जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन पाए हुए है। इसके अलावा फोन में आपको एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी। फोन में आपको एक ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेप ड्रैगन 778G प्रोसेसर और इसके साथ 6GB और 8GB के रैम मिलेगी. फोन में आपको 128GB तक की स्टोरेज भी मिलने वाली है। यह भी पढ़ें: Vi की तगड़ी चाल से मुश्किल में पड़ गए Airtel-Jio, देखें Vi ने का किया है धमाका
फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो एक 64MP का प्राइमरी कैमरा से लैस होगा, इसके अलावा इसमें आपको एक 12MP का वाइड-एंगल लेंस और एक 5MP का मैक्रो शूटर मिलने वाला है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है. फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: Airtel के आगे दीवार बनकर खड़ा हुआ Jio का ये बेहद सस्ता प्लान, Jio ने पलट दिया एयरटेल का पूरा खेल
हालाँकि अभी तक इस मोबाइल फोन के पूरे स्पेक्स और कीमत के बारे में जानकारी सामने नही है, हालाँकि आपको बता देते है कि Xiaomi-Realme के कई ऐसे फोंस होने वाले हैं जिन फोंस से इस नए मोबाइल फोन को टक्कर मिलेगी। हम आपको इन सभी फोंस के बारे में सैमसंग के इस फोन के लॉन्च होते ही बताने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें