जानें भारत में किन स्पेक्स के साथ एंट्री लेगा Galaxy M52 5G, इस देश में पहले ही हो गया लॉन्च…

जानें भारत में किन स्पेक्स के साथ एंट्री लेगा Galaxy M52 5G, इस देश में पहले ही हो गया लॉन्च…
HIGHLIGHTS

ज़बरदस्त डिस्प्ले और कैमरा के साथ Samsung ने अपना 5G फोन कर दिया है लॉन्च

ट्रिपल कैमरा और 120Hz सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले से लैस है Galaxy M52 5G

तीन रंगों में आया है Galaxy M52 5G

Samsung (सैमसंग) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी एम52 5जी (latest Samsung Galaxy M52 5G launched) को पोलैंड में चुपचाप लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के नए फोन को कंपनी की साइट पर देखा गया है। सैमसंग का गैलक्सी एम52 5जी (Galaxy M52 5G) ट्रिपल रियर कैमरा, 120Hz सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस को तीन रंगों में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Jio निकला सबसे आगे BSNL-Airtel-Vi को कई कदम पीछे छोड़ा, देखें डिटेल्स

कब उपलब्ध होगा गैलक्सी एम52 (Samsung Galaxy M52 5G availability)

Samsung Poland साइट की लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M52 5G ((Samsung Galaxy M52 5G) देश में ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आएगा और इसे 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। लिस्टिंग में स्मार्टफोन की कीमत (Samsung Galaxy M52 5G price) का खुलासा नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea 5G टेस्टिंग में भी निकला आगे, Airtel-Jio हुए एक कदम पीछे

galaxy m52

गैलक्सी एम52 के स्पेक्स (Samsung Galaxy M52 5G Specs)

सैमसंग वैबसाइट सेस डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स की पुष्टि हुई है। फोन एंडरोइड आधारित 1 UI पर चलता है। इसमें 6.7इंच की FHD+ AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। गैलेक्सी M52 5G में 6GB रैम दी गई है और फोन ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है। यह भी पढ़ें: Realme Narzo 50A और Narzo 50i बड़े डिस्प्ले और Android 11 के साथ लॉन्च, कीमत 7499 रुपये से शुरू

गैलक्सी एम52 कैमरा (Samsung Galaxy M52 5G Camera)

सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें F / 1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। कैमरा सेटअप में F / 2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में F / 2.2 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। यह भी पढ़ें: सैमसंग के ‘बिग टीवी उत्सव’ और ‘होम लाइक नेवर बिफोर’ ऑफरों के साथ हो जाएँ टेंशन फ्री

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G, LTE, Wi-fi 6, ब्लुटूथ V5, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट मिल रहे हैं। गैलेक्सी M52 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: Vi का ये प्लान है सबसे धांसू, Jio के इस प्लान से हो रही आमने सामने की टक्कर

galaxy m52 launched

Samsung Galaxy M52 5G की अनुमानित कीमत (Samsung Galaxy M52 5G expected price)

Samsung Galaxy M52 5G की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है लेकिन स्मार्टफोन को करीब PLN 1,749 (लगभग 32,900 रुपये) में पेश किया जा सकता है। भारत में भी इस स्मार्टफोन को 28 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। भारत में गैलक्सी M52 5G (Galaxy M52 5G in India) को Amazon India (अमेज़न इंडिया) पर सेल किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Airtel VS JioFiber VS BSNL VS Excitel कौन सी कंपनी दे रही सबसे ज्यादा बेनेफिट्स, देखें Jio की भीडंत

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo